Skip to content

अपादान तत्पुरुष समास की परिभाषा, भेद और इसके उदाहरण

Apadan Tatpurush Samas in Hindi – इस आर्टिकल में हम अपादान तत्पुरुष समास किसे कहते हैं, अपादान तत्पुरुष समास के भेद और उनके भेदों को उदाहरण के माध्यम से पढ़ेंगे।  इस टॉपिक से सभी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।  हम यहां पर अपादान तत्पुरुष समास के सभी भेदों/प्रकार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है। hindi में अपादान तत्पुरुष समास से संबंधित बहुत सारे प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं और राज्य एवं केंद्र स्तरीय बोर्ड की सभी परीक्षाओं में यहां से questions पूछे जाते है।  Apadan Tatpurush Samas in Hindi के बारे में उदाहरणों सहित इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।  तो चलिए शुरू करते है –

अपादान तत्पुरुष – चिह्न से ( अलग होने के अर्थ में ) का लोप हो जाता है।

अपादान तत्पुरुष समास के उदाहरण

  • जन्मोत्तर – जन्म से उत्तर (बाद)
  • आशातीत – आशा से अतीत (परे)
  • गुणातीत – गुणों से अतीत (परे)
  • विवाहेत्तर– विवाह से इत्तर (भिन्न)
  • नेत्रहीन – नेत्र से हीन
  • त्रुटिहीन – तुष्टि से हीन
  • इंद्रियातीत – इंद्रियों से अतीत
  • कर्म भिन्न-कर्म से भिन्न।
  • दोष मुक्त – दोष से मुक्त ।
  • शोभाहीन – शोभा से हीन ।
  • जल जात – जल से जात (उत्पन्न)
  • ज्ञानशून्य– ज्ञान से शून्य
  • दूरदर्शन – दूर से दर्शन
  • जाति विमुख – जाति से विमुख
  • सेवामुक्त – सेवा से मुक्त
  • पथ भ्रष्ट– पथ से भ्रष्ट
  • जात बाहर- जात से बाहर
  • गर्वशून्य – गर्व से शून्य
  • मार्गच्युत– मार्ग से च्युत
  • धनहीन – धन से हीन
  • भाग्यहीन – भाग्य से हिन् 
  • पापमुक्त – पाप से मुक्त 
  • राजद्रोह – राज्य से द्रोह 
  • लाभरहित – लाभ से रहित 
  • लोकभय – लोक से भय 
  • लोकेत्तर – लोक से इतर
  • विवाहेतर –  विवाह से इतर 
  • शब्दातीत – शब्द से अतीत 
  • शोभाहीन –  शोभा से हीन
  • हतश्री –  श्री से हत
  • स्वर्गपतित –  स्वर्ग से पतित 
  • सेवानिवृत – सेवा से निवृत 
  • गुणहीन – गुणों से हीन
  • आशातीत – आशा से अतीत
  • देश-निकाला – देश से निकाला
  • धर्मभष्ट -धर्म से भ्रष्ट
  • धर्मविमुख – धर्म से विमुख
  • अपराधमुक्त -अपराध से मुक्त

दोस्तो हमने इस आर्टिकल में Apadan Tatpurush Samas in Hindi के साथ – साथ Apadan Tatpurush Samas kise kahate hain, Apadan Tatpurush Samas ke bhed के बारे में पढ़ा। हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। आपको यहां Hindi Grammar के सभी टॉपिक उपलब्ध करवाए गए। जिनको पढ़कर आप हिंदी में अच्छी पकड़ बना सकते है।

” Dear Aspirants ” Rednotes आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने का पूरा प्रयास करती है। यहाँ पर आप भिन्न भिन्न प्रकार के टेस्ट दे सकते है जो सभी नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते है। और यह टेस्ट आपकी तैयारी को और सुदृढ़ करने का काम करेगी। हमारे सभी टेस्ट निशुल्क है। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये हुए टेस्ट अच्छे लगते है तो PLEASE इन्हे अपने दोस्तों, भाई, बहनो को जरूर share करे। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  • NOTE :- अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे Comment करके जरूर बताइयेगा और हम आपके लिए टेस्ट सीरीज को और बेहतर कैसे बना सकते है इसलिए भी जरूर अपनी राय दे।

Share With Your Mates:-

Hindi

Maths

Reasoning

India GK

Computer

English

Rajasthan GK

NCERT

Recent Post